ताजा खबर

रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार
09-Jan-2026 1:24 PM
रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार

तबादले के बदले 80 हजार मांगे थे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता

जशपुरनगर, 9 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग में स्थानांतरण से जुड़े एक मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुरुवार को विभागीय कार्यालय परिसर में की गई।

एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के दोकड़ा में पदस्थ भृत्य योगेश शांडिल्य का स्थानांतरण लोदाम किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस स्थानांतरण के एवज में सहायक ग्रेड-2 द्वारा 80 हजार रुपये की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पहले 30 हजार रुपये दे चुका था और शेष राशि देने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था।
शिकायतकर्ता ने एसीबी को यह भी बताया कि शेष राशि न देने पर उसकी मोटरसाइकिल आरोपी द्वारा अपने पास रख ली गई थी। इसके बाद उसने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई।
एसीबी द्वारा शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई। योजना के अनुसार, जब शिकायतकर्ता ने 40 हजार रुपये की राशि आरोपी को दी, उसी दौरान एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट