ताजा खबर

रायगढ़ का नाबालिग छात्र जगदलपुर से लापता, तलाश
09-Jan-2026 1:26 PM
रायगढ़ का नाबालिग छात्र जगदलपुर से लापता, तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जनवरी।
रायगढ़ निवासी 17 वर्षीय छात्र अंश श्रीवास्तव के जगदलपुर से लापता होने का मामला सामने आया है। वह जेईई परीक्षा देने के लिए अपने ननिहाल जगदलपुर आया हुआ था। परीक्षा के बाद से उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

परिजनों के अनुसार, अंश श्रीवास्तव (पिता अमित श्रीवास्तव) जेईई परीक्षा देने के लिए लगभग 15 दिन पहले जगदलपुर आया था। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वह घर से अपनी स्कूटी लेकर निकला, जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है।

परिजनों ने बताया कि अंश ने अपने पिता और मामा को एक व्हाट्सएप संदेश भेजा था, जिसे लेकर परिवार चिंतित है। संदेश मिलने के बाद परिजनों ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।

बाद में अंश की स्कूटी नया पुल के पास खड़ी मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र और नदी में तलाश शुरू की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल यह गुमशुदगी का मामला है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए खोजबीन की जा रही है। अभी तक अंश के संबंध में कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अंश के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
 


अन्य पोस्ट