ताजा खबर

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद निजी कंपनी के चेयरमैन की आत्महत्या का मामला, पुलिस ने क्या बताया?
30-Jan-2026 10:55 PM
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद निजी कंपनी के चेयरमैन की आत्महत्या का मामला, पुलिस ने क्या बताया?

-इमरान क़ुरैशी

कोच्चि यूनिट के इनकम टैक्स ऑफिसरों के छापेमारी पूरी करने के बाद कॉन्फिडेंट ग्रुप के अध्यक्ष सीजे रॉय ने कथित तौर पर अपने ऑफिस में खुद को गोली मार ली.

(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

रॉय का समूह साउथ इंडिया के कई प्रमुख शहरों, खासतौर पर केरल और कर्नाटक में कई रियल एस्टेट परियोजनाओं में शामिल था. रॉय 57 साल के थे.

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बीबीसी हिन्दी को बताया, "हमें मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी पूरी होने और आयकर अधिकारियों के पूछताछ किए जाने से ठीक पहले उन्होंने खुद को गोली मार ली."

दोपहर करीब 3.15 बजे घटी इस घटना के तुरंत बाद रॉय को पास के एक अस्पताल ले जाया गया. बाद में एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस अधिकारी उन परिस्थितियों का ब्यौरा दर्ज कर रहे हैं, जिनके तहत रॉय ने अधिकारियों को आत्महत्या की धमकी दी और खुद को गोली मार ली.

सीमांत कुमार सिंह ने कहा, "बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स वेपन के नेचर और अन्य विवरणों की जांच करेंगे."

रॉय की कंपनी कर्नाटक हाई कोर्ट में आयकर विभाग के टैक्स संबंधी मुकदमे का सामना कर रही है.

कोच्चि के मूल निवासी रॉय मलयालम फिल्मों के निर्माता होने के साथ-साथ मलयालम के बिग बॉस के टाइटल स्पॉन्सर भी थे, जिसे मशहूर अभिनेता मोहनलाल होस्ट करते थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट