ताजा खबर
एम.जी. रोड के 08 दुकानों में छापा, माडीफाइ सायलेंसर जप्त
30-Jan-2026 9:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुकान संचालकों पर बीएनएस में वैधानिक कार्यवाही
रायपुर, 30 जनवरी। माडीफाइ सायलेंसर उपलब्ध कराने वाले दुकानदारों के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस ने एम.जी. रोड के आटो पार्ट्स विक्रेता दुकानों में औचक निरीक्षण कर माडीफाइ साइलेंसर की जांच की गई। पूजा असेसरीज में उपलब्ध मॉडिफाई सायलेंसर जप्त कर थाना मौदहापारा को सुपुर्द किया गया है साथ ही दुकान संचालक के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया की जा रही है। इसी प्रकार रायपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित आटो पार्ट्स विक्रेताओं के दुकानों में सहायक पुलिस आयुक्त सतीश ठाकुर एवं यातायात थाना प्रभारी तेलीबांधा भुनेश्वर साहू , पंडरी यातायात थाना से सहायक उप निरीक्षक लच्छन निषाद, यातायात टाटीबंध से निरीक्षक विशाल कुजूर की टीम द्वारा यातायात औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। जिसमें अवंती बाई चैंक स्थित रॉयल इनफील्ड शोरूम, तेलीबांधा स्थित रॉयल इनफील्ड शोरूम एवं टाटीबंध स्थित राॅयल इनफील्ड शोरूम में जाकर निरीक्षण किया गया साथ ही दुकान संचालकों को माडीफाइ सायलेंसर विक्रय नही करने और ना ही किसी वाहन में फिट करने समझाइस दी गयी।
इसी प्रकार शहर के भीतर माडीफाइ सायलेंसर लगे बुलेट वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस की अभियान कार्यवाही लगातार तीसरे छठवें दिन भी जारी रही। इस अभियान कार्यवाही के तहत 6 दिनों में 130 से अधिक बुलेट वाहनों को पकड़कर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए माडीफाइ सायलेंसर जप्ती की कार्यवाही की गयी है। यह अभियान लगातार जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


