ताजा खबर

हाइवा ने दो बाइक सवार को कुचला, तीन की मौत, दो गंभीर
30-Jan-2026 11:15 PM
हाइवा ने दो बाइक सवार को कुचला, तीन की मौत, दो गंभीर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर,30 जनवरी। सिमगा के निकट तेज रफ्तार की एक हाईवा ने शुक्रवार की रात दो बाइक सवार को ठोकर मार दी। इसमें तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिमगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना करीब दस बजे की है। बिलासपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की हाइवा सिमगा के ग्राम भूमिया के दो बाइक सवारों को रौंदते निकल गई।

घटना में भूमिया के ही रहवासी हनुमान यदु और दो अन्य लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हाइवा चालक अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


अन्य पोस्ट