ताजा खबर

सरकार ने धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद विंगो ऐप को ‘ब्लॉक’ किया
30-Jan-2026 8:17 PM
सरकार ने धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद विंगो ऐप को ‘ब्लॉक’ किया

नयी दिल्ली, 30 जनवरी। सरकार ने विंगो ऐप को कथित तौर पर उपयोगकर्ताओं के फोन से फर्जी एसएमएस भेजने और उनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर संदेश आधारित साइबर अपराध करने के आरोप में ‘ब्लॉक’ कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय और उसकी साइबर अपराध रोधी एजेंसी, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने एंड्रॉइड ऐप के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की।

एजेंसी ने कहा कि ऐप उपयोगकर्ता अनजाने में साइबर अपराधियों द्वारा चलाए जा रहे एसएमएस धोखाधड़ी नेटवर्क में भागीदार बन रहे थे।

शिकायतों के बाद, सरकार ने ऐप के नियंत्रण केंद्र को ‘ब्लॉक’ कर दिया। आई4सी ने बताया कि 1.53 लाख उपयोगकर्ताओं वाले चार टेलीग्राम चैनल और ऐप का प्रचार करने वाले 50 से अधिक यूट्यूब वीडियो भी ब्लॉक कर दिए गए।

आई4सी के अनुसार, एक बार उपयोगकर्ता द्वारा ऐप डाउनलोड करने के बाद, यह साइबर अपराध करने के लिए उपयोगकर्ता के फोन के माध्यम से संदेश भेजना शुरू कर देता था।

एजेंसी ने बताया कि ये संदेश प्रतिदिन 1.53 करोड़ लोगों तक पहुंचते थे। ऐप से मिलने वाले छोटे-छोटे दैनिक भुगतानों के लालच में आकर 1.53 लाख से अधिक उपयोगकर्ता अनजाने में इन साइबर अपराधों का हिस्सा बन गए।

ई-चालान से जुड़े साइबर धोखाधड़ी की जांच के दौरान इस ऐप की भूमिका सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने भी इसके दुरुपयोग पर चिंता जताई थी। अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर) शव्या गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा था, "यह ऐप उपयोगकर्ताओं को एसएमएस टास्क के जरिए जल्दी कमाई का लालच देता है और साइबर धोखाधड़ी की गतिविधियों में इसका इस्तेमाल होने की संभावना है।" (भाषा)


अन्य पोस्ट