ताजा खबर

कोलकाता अग्निकांड: बंगाल के राज्यपाल ने जले हुए गोदामों का दौरा किया
30-Jan-2026 8:20 PM
कोलकाता अग्निकांड: बंगाल के राज्यपाल ने जले हुए गोदामों का दौरा किया

कोलकाता, 30 जनवरी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को कहा कि कोलकाता के बाहरी इलाके आनंदपुर में एक मोमो निर्माण इकाई और दो गोदामों में लगी भीषण आग अधिकारियों की विफलता की ओर इशारा करती है।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं यहां तथ्यों की जानकारी जुटाने आया हूं, दोष ढूंढ़ने नहीं।’’

राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता, लेकिन सच्चाई यही है कि यह संबंधित अधिकारियों की ओर से विफलता है, अन्यथा इस तरह की घटनाएं बार-बार नहीं होतीं।’’

अधिकारियों ने बताया कि अब तक घटनास्थल से आंशिक रूप से जले हुए और कंकाल अवशेषों सहित 21 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शरीर के अंग प्राप्त हुए हैं, जो एक या अलग-अलग व्यक्तियों के हो सकते हैं, इसलिए हम मृतकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं कर सकते। डीएनए परीक्षण के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट