ताजा खबर

छत्तीसगढ़ में आप ने 2 नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए
30-Jan-2026 7:42 PM
छत्तीसगढ़ में आप ने 2 नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए

अब 3 कार्यकारी अध्यक्ष संभालेंगे जिम्मेदारी

रायपुर, 30 जनवरी। गुरुवार को गोपाल साहू को हटाने के बाद आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने 2 नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है ।
इस बड़े फैसले के तहत उत्तम जायसवाल के साथ देवलाल नरेटी और अभिषेक मिश्रा को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

आप के नेताओं का कहना है कि यह फैसला सिर्फ पदों की अदला-बदली नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबी लड़ाई की तैयारी का हिस्सा है। प्रदेशभर में पार्टी द्वारा जनमुद्दों को लेकर चलाई जा रही मुहिम, ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता और लगातार बढ़ते जनसंपर्क कार्यक्रमों को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई पर भरोसा जताया है।

2 नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार साधारण और सक्रिय नेताओं की भूमिका को लेकर केंद्रीय नेतृत्व विशेष रूप से सक्रिय है। संगठनात्मक मामलों से लेकर रणनीतिक फैसलों तक, उनकी भागीदारी को और मजबूत किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। इसे AAP की लॉन्ग टर्म पॉलिटिकल प्लानिंग के रूप में देखा जा रहा है।

AAP ने संकेत दिए हैं कि आने वाले महीनों में प्रदेशभर में राज्यव्यापी जनसंवाद यात्रा, संगठन विस्तार अभियान और मुद्दा आधारित आंदोलन चलाए जाएंगे।


अन्य पोस्ट