ताजा खबर
छत्तीसगढ़ अवैध शराब का गढ़ बन गया है
रायपुर/30 जनवरी 2026। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्य की शराब दुकानों को खोले जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कमाई के मोह में भाजपा सरकार ने गांधी जी के पुण्यतिथि पर शराब बिकवाया। गांधी जी जयंती, पुण्यतिथि और कुछ विशेष धार्मिक, सामाजिक अवसरों पर शराब बिक्री पूर्णतः बंद रखने की परंपरा रही है। यह गांधी जी के मद्य निषेध के आंदोलन से प्रेरित कदम था। भाजपा सरकार ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर शराब बिक्री करवा कर गांधी जी का अपमान किया है। गांधी जी और उनके सिद्धांतों का विरोध करते-करते भाजपा अब शराब की समर्थक बन गयी है।
शुक्ला ने कहा कि शराब बंदी को लेकर पांच सालों तक हल्ला मचाने वाले भाजपाई बताएं शराबबंदी कब होगी? भाजपा के हर छोटे बड़े नेता ने जनता के बीच घूम-घूम कर शराबबंदी के लिये बढ़ चढ़कर बातें किया था। सरकार में आने के बाद सरकार और भाजपाईयों दोनों के जुबान पर ताला लग गया है।
शुक्ला ने कहा है कि साय सरकार के द्वारा लगातार शराबखोरी को संरक्षण देने वाले निर्णयों से प्रमाणित है कि भाजपा का शराबबंदी के लिए प्रदर्शन केवल राजनैतिक पाखंड था। साय सरकार का शराब प्रेम मनपसंद ऐप और 67 नई शराब दुकान खोलने के निर्णय से स्पष्ट है। भाजपा नेताओं का फोकस केवल कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में है और इसके लिए प्रदेश की नशे में डुबोने का षड्यंत्र रचा है।


