ताजा खबर

ट्रंप ने कनाडा को फिर दी धमकी, जानिए अब क्या हुआ विवाद
30-Jan-2026 8:47 AM
ट्रंप ने कनाडा को फिर दी धमकी, जानिए अब क्या हुआ विवाद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक नई चेतावनी दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा है, ''कनाडा ग़लत और अवैध रूप से और लगातार गल्फ़स्ट्रीम 500, 600, 700 और 800 जेट विमानों को सर्टिफाई करने से इनकार किया है. ये जेट अब तक बनाए गए सबसे बेहतरीन और तकनीकी रूप से उन्नत विमानों में से हैं. हम उनके बॉम्बार्डिएर ग्लोबल एक्सप्रेस विमानों और कनाडा में निर्मित सभी विमानों का सर्टिफिकेशन रद्द कर रहे हैं.''

''यह तब जारी रहेगा जब तक गल्फ़स्ट्रीम, जो एक बेहतरीन अमेरिकी कंपनी है, को पूरी तरह सर्टिफाई नहीं कर दिया जाता. इसे कई वर्ष पहले किया जाना चाहिए था. इसके अलावा कनाडा इसी सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से अपने यहाँ गल्फस्ट्री के उत्पादों की बिक्री को प्रभावी रूप से प्रतिबंधित कर रहा है.''

ट्रंप ने कहा, ''अगर किसी भी कारण से इस स्थिति को तत्काल ठीक नहीं किया गया तो मैं अमेरिका में बेचे जाने वाले किसी भी और सभी कनाडाई विमानों पर कनाडा से 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने जा रहा हूँ."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट