ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 30 जनवरी। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। निर्वाचन कार्यालय को भेजे गए एक आवेदन में कई मतदाताओं के नाम और हस्ताक्षर दर्शाए गए थे, जिन्हें संबंधित व्यक्तियों ने फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है। पीड़ितों ने इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, अज्ञात लोगों ने किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के नामों का दुरुपयोग करते हुए मतदाता सूची से कई नाम हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। आवेदन में अलग-अलग कारण दर्शाकर मतदाताओं को सूची से बाहर करने की मांग की गई थी।
भागेन्द्र सोनी, शंकर तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, राजेश कुमार विश्वकर्मा और मोहम्मद यासीन ने पुलिस को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके नाम और हस्ताक्षर का इस्तेमाल बिना उनकी सहमति के किया गया। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी मतदाता सूची से किसी का नाम हटाने संबंधी कोई आवेदन नहीं दिया।
पीड़ितों ने शिकायत में इस कृत्य को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


