ताजा खबर
-विष्णुकांत तिवारी
मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में पुलिस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के ख़िलाफ़ एक युवती से मारपीट के मामले में एफ़आईआर दर्ज की है.
यह एफ़आईआर 25 साल की युवती की शिकायत के बाद दर्ज हुई है.
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. इस वीडियो में वह युवती को थप्पड़ मारते हुए देखे जा सकते हैं.
सतना पुलिस ने अभियुक्त पुलकित टंडन और उनके साथी राजकुमार नामदेव के ख़िलाफ़ युवती और उनकी मां से मारपीट के मामले में एफ़आईआर दर्ज़ करने की बात कही है.
सतना पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात को हुई थी और अभियुक्त पुलकित टंडन के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 296 ए, 115(2), 351(3), 3(5) और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.
पुलिस ने यह भी बताया कि युवती और उनकी मां दोनों को चोटें आई हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए सतना ज़िले के एएसपी प्रेमलाल कुर्वे ने कहा, "फरियादी की शिकायत पर आरोपी पुलकित टंडन और राजकुमार नामदेव के विरुद्ध नागौद थाने में एफ़आईआर दर्ज़ की गई है. जांच जारी है और इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी".
पुलिस अब तक अभियुक्त पुलकित टंडन को गिरफ़्तार नहीं किया है.
सतना पुलिस की ओर से दर्ज़ एफ़आईआर में युवती ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का काम करतीं हैं और उनका पार्लर पुलकित टंडन के गोदाम के पास है.
एफ़आईआर के मुताबिक़, 27 जनवरी की रात क़रीब दस बजे पुलकित टंडन के कर्मचारी आर के नामदेव के मोबाइल से युवती को फोन आया और कॉल पर कहा गया कि एक कस्टमर आया है.
युवती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले आने से मना किया लेकिन बाद में खुद फ़ोन कर कहा कि वह आ रहीं हैं. हालांकि जब वह गोदाम के बाहर पहुंचीं तो आर के नामदेव ने उन्हें अंदर चलने को कहा.
युवती ने आगे बताया, "अंदर पहुंचने पर मैंने देखा कि पुलकित टंडन शराब पी रहे थे. मैं बाहर निकलने लगी तो पुलकित टंडन ने मेरा हाथ पकड़ लिया."
युवती ने बताया कि हाथ पकड़ने और जबरदस्ती रोकने का विरोध करने के बाद पुलकित टंडन ने उन्हें खींचकर ज़मीन पर गिरा दिया और लगातार थप्पड़ मारते हुए उनके साथ हिंसा की.
शिकायत में यह भी कहा कि जब शोर मचाने के बाद युवती के भाई और मां घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
एफ़आईआर के अनुसार, मारपीट में युवती के पैर और सिर में चोट आई है जबकि उनकी मां के सिर, सीने और हाथ में चोटें हैं. भाई को भी कान और हाथ में चोट की शिकायत है.
पुलिस ने बताया कि सभी का अस्पताल में इलाज कराया गया है.
बुधवार को घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस का कहना है कि फुटेज को जांच में शामिल किया गया है.
इस मामले में बीजेपी की सतना इकाई ने पुलकित टंडन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. (bbc.com/hindi)


