ताजा खबर

बंगाली भाषी मुसलमानों को कथित तौर पर 'मियां' बोलने को लेकर सीएम हिमंत के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज
30-Jan-2026 9:44 AM
बंगाली भाषी मुसलमानों को कथित तौर पर 'मियां' बोलने को लेकर सीएम हिमंत के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज

लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ख़िलाफ़ एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है.

यह शिकायत 27 जनवरी को हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से दिए गए बयानों को लेकर की गई है.

उनके बयानों को लेकर कथित तौर पर कहा रहा है कि वह असम में बंगाली भाषी मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत, उत्पीड़न और भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं.

लेखक हर्ष मंदर ने यह शिकायत नई दिल्ली के हौज़ खास पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने और एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है.

शिकायत में कहा गया, "27 जनवरी को असम के तिनसुकिया ज़िले के डिगबोई में एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बंगाली भाषी मुसलमानों के लिए 'मियां' शब्द का इस्तेमाल किया और ऐसे बयान दिए जिनसे उनके ख़िलाफ़ उत्पीड़न, सामाजिक भेदभाव और मतदाता सूची से उनके नाम हटाने को बढ़ावा मिलता है."

असम में 'मियां' शब्द आम तौर पर बंगाली भाषी मुसलमानों के लिए 'अपमानजनक अर्थ में' इस्तेमाल किया जाता है.

सीएम की सफाई

बीते दिनों हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने बयानों में 'मियां' शब्द का इस्तेमाल किया है. हालांकि, उन्होंने गुरुवार को अपने बयानों को लेकर सफाई भी दी.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक संवाददाता ने उनसे सवाल किया कि 'आपके मियां बोलने से विरोधी संतुष्ट नहीं हैं?'

इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "इसमें संतोष नहीं होने की क्या बात है? बांग्लादेश से जो लोग आए हैं, वो अपनेआप को ही 'मियां' बोलते हैं. मैंने तो ये नाम नहीं दिया? उन्होंने ख़ुद ही ये नाम दिया है. वे ख़ुद बोलते हैं कि उन्हें 'मियां' बोलिए."

असम के मुख्यमंत्री के इस जवाब पर एक पत्रकार ने कहा, 'विपक्ष का कहना है कि हिमंत बिस्वा सरमा सिर्फ़ 'मियां, मियां' करते हैं.'

इस पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मैं अगर 'मियां, मियां' कर रहा हूं तो वे भी 'असमिया, असमिया' कहें. इसमें आपत्ति क्या है?"  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट