ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 जनवरी। राजधानी रायपुर स्थित विद्युत वितरण कंपनी के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित न्यू ईयर पार्टी के दौरान प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने नशे की हालत में बिलासपुर से गईं महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। शिकायत के आधार पर हुई जांच के बाद प्रबंधन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
कंपनी में समय-समय पर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं, जिनमें कर्मचारियों को नवाचार और तकनीकी दक्षता से जुड़ी जानकारी दी जाती है। इसी क्रम में राजधानी के केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र में महिला कर्मचारियों का एक बैच प्रशिक्षणरत था। प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही नववर्ष आया, जिस अवसर पर केंद्र परिसर में सामूहिक रूप से पार्टी का आयोजन किया गया।
आरोप है कि प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी अधिकारी पार्टी में शराब के नशे में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और कुछ के साथ अनुचित शारीरिक व्यवहार भी किया। जब महिला कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें परीक्षा में अनुत्तीर्ण करने की धमकी देने का भी आरोप है।
घटना से व्यथित महिला कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत के साथ पार्टी के दौरान बनाए गए वीडियो और तस्वीरें भी भेजी गईं। इसके बावजूद शुरुआती स्तर पर कार्रवाई में देरी हुई और कुछ अधिकारियों पर आरोपी को बचाने का दबाव बनाने के आरोप भी लगे।
शिकायत के लगभग 27 दिन बाद मामला कंपनी के शीर्ष प्रबंधन तक पहुंचा। इसके बाद तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अतिरिक्त मुख्य अभियंता को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र से हटाकर जगदलपुर स्थानांतरित किया गया है।
कंपनी के महाप्रबंधक भीम सिंह के अनुसार, प्रशिक्षण केंद्र की घटना की जानकारी मिलते ही जांच कराई गई और रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।


