ताजा खबर

देखें VIDEO : बैंक हड़ताल, महिलाओं की अगुवाई में रैली प्रदर्शन
27-Jan-2026 6:31 PM
देखें VIDEO :  बैंक हड़ताल, महिलाओं की अगुवाई में रैली प्रदर्शन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी ।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की मंगलवार की  देशव्यापी बैंक हड़ताल छत्तीसगढ़ में भी सफल रही। सार्वजनिक 
 के बैंकों, पुराने निजी बैंकों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कामकाज पर प्रभाव पड़ा। UFBU ने हड़ताल को पूर्णतः सफल बताया।
राज्य के विभिन्न स्थानों — रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, बीजापुर, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव एवं धमतरी में विशाल प्रदर्शन एवं रैलियाँ आयोजित की गईं। 

राजधानी में लगभग 500 बैंक कर्मचारी मोतीबाग चौक पर एकत्रित हुए तथा 5-दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
दुर्ग-भिलाई में 600 से अधिक बैंक कर्मचारियों की विशाल रैली निकाली गई।
इन सभी प्रदर्शनों की एक विशेषता यह रही कि महिला कर्मचारियों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने बैंकिंग उद्योग में लंबे समय से लंबित 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग में हो रही देरी पर अपना रोष प्रकट किया।

UFBU ने कहा कि भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा दिसंबर 2023 एवं मार्च 2024 में की गई संस्तुतियों एवं समझौतों के बावजूद सरकार द्वारा 5-दिवसीय बैंकिंग को मंजूरी नहीं दिए जाने के कारण कर्मचारियों को हड़ताल के लिए विवश होना पड़ा।
मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा 22 एवं 23 जनवरी 2026 को आयोजित सुलह बैठकों में भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला, जिससे UFBU को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
UFBU ने आम जनता से हुई असुविधा के लिए सहयोग की अपील करते हुए सरकार से 5-दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था को तत्काल लागू करने की मांग दोहराई।


अन्य पोस्ट