ताजा खबर
बस्तर पंडुम राष्ट्रपति मुर्मु 7 को जगदलपुर आ रहीं
27-Jan-2026 7:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रशासनिक तैयारियां शुरू मुख्य सचिव ने ली बैठक
रायपुर, 27 जनवरी। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 07 फरवरी शनिवार को संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जगदलपुर आएंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। मुख्य सचिव विकास शील ने राष्ट्रपति के बस्तर प्रवास के मद्देनजर आज मंत्रालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और बस्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य सचिव विकासशील ने राष्ट्रपति के प्रवास अवसर पर सुरक्षा, चिकित्सा, आवागमन सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बस्तर कलेक्टर से सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने रायपुर कलेक्टर को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जनसम्पर्क एवं संस्कृति विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, गृह विभाग की सचिव श्रीमती नेहा चंपावत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


