ताजा खबर
रिश्वत लेते पकड़े गए आरईएस के दो अधिकारी निलंबित
27-Jan-2026 7:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 जनवरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सूरजपुर के प्रेमनगर उप संभाग के सहायक अभियंता ऋषिकांत तिवारी और सुकमा के छिंदगढ़ जनपद के उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल को निलंबित कर दिया है। राज्य शासन द्वारा निलंबन की यह कार्रवाई रिश्वत के मामले में की गई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों एंटी करप्शन ब्यूरों ने सूरजपुर जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग प्रेमनगर के सहायक अभियंता ऋषिकांत तिवारी को और सुकमा जिले के छिंदगढ़ जनपद के उप अभियंता प्रदीप कुमार बघेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों अधिकारियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था। शासन ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत दोनों अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई की है।
डिप्टी सीएम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विजय शर्मा का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार के प्रति पूरी तरह जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। विभाग में किसी भी स्तर पर अनियमितता, रिश्वतखोरी या पद के दुरुपयोग के मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


