ताजा खबर
रायपुर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के बाद मंगलवार को सराफा बाजार एक बड़ा उछाल आया। सोना 163800 रूपए और चांदी 352100 रूपए किलो रहा। इससे पहले शुक्रवार को कीमतें सोना 159800 तोला और चांदी 325700 किलो था। और शनिवार को सोना 163000 चांदी 335000 रूपए पर बंद हुआ था।
सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहाकी सोने एवं चांदी के भाव में वृद्धि का मुख्य कारण जियो पोलिटिकल तनाव जिसमें अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए यूरोपीय देशों पर टैरिफ , अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले की संभावना, चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिजिकल कमी, इन्हीं सभी परिस्थितियों के कारण स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोना और चांदी मैं निवेश कर रहे हैं तथा सोने के और चांदी के भाव लगातार वृद्धि हो रही है और यदि अंतराष्ट्रीय तनाव इसी तरह बढ़ता रहा तो भाव में और वृद्धि की संभावना है
चांदी 1 अप्रैल 2025 को100000 रुपए 12 दिसंबर 2010 00 एवं 19 जनवरी 2026 को 30200 0 प्रति किलोग्राम हो गई अर्थात 8 माह में 300% की वृद्धि दर्ज की गई


