ताजा खबर

गणतंत्र दिवस पर संविधान, कांग्रेस और मेरा अपमान किया गया- मल्लिकार्जुन खड़गे
27-Jan-2026 6:24 PM
गणतंत्र दिवस पर संविधान, कांग्रेस और मेरा अपमान किया गया- मल्लिकार्जुन खड़गे

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके़ पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में प्रतिपक्ष के नेताओं को आगे न बैठाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है.

खड़गे ने कहा, “मैं सीनियर मोस्ट लीडर हूं. मेरे और राहुल गांधी जी के पास कैबिनेट रैंक है, लेकिन हमें गणतंत्र दिवस समारोह में तीसरी लाइन में बैठा दिया गया, जहां स्टेट मिनिस्टर और बच्चे बैठे थे.”

“इतना ही नहीं, हमने अपने सेक्रेटरीज़ को भेजकर जगह तलाश की, उनके ज़रिए पास का इंतज़ाम किया.”

खड़गे ने कहा, “सरकार ने संविधान, कांग्रेस, विपक्ष और मेरा अपमान किया है. ऐसा क्यों किया गया, मुझे इस बात का जवाब चाहिए.”

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भी एक्स पर लिखा कि कैबिनेट रैंक होते हुए भी राहुल गांधी को तीसरी लाइन में बैठाया गया.

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसमें राहुल गांधी के आगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठे हुए हैं.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट