ताजा खबर

देशभर में कई सरकारी बैंकों के कर्मी हड़ताल पर, क्या है उनकी मांग?
27-Jan-2026 6:28 PM
देशभर में कई सरकारी बैंकों के कर्मी हड़ताल पर, क्या है उनकी मांग?

देशभर में मंगलवार को सरकारी बैंकों का कामकाज प्रभावित है, क्योंकि यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस (यूएफ़बीयू) ने पांच दिन के कार्य सप्ताह की मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल की.

यूएफ़बीयू नौ यूनियनों का संयुक्त मंच है, जो बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है.

यह हड़ताल 23 जनवरी को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई सुलह बैठक के बेनतीजा रहने के बाद बुलाई गई.

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "जब सरकार हमारी मांग से सहमत नहीं हुई और कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला, तो हमें मजबूरन हड़ताल करनी पड़ी."

"बैंक कर्मचारी और अधिकारी बेहद नाराज़ हैं क्योंकि केवल उनके साथ ही भेदभाव किया जा रहा है."

हड़ताल के कारण देश के ज़्यादातर सरकारी बैंकों की शाखाएं या तो पूरी तरह बंद रहीं या आंशिक रूप से खुली, क्योंकि कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में शामिल रहे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट