ताजा खबर
39 के विरुद्ध धारा 170 की कार्यवाही भी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 जनवरी । पश्चिम डीसीपी संदीप कुमार पटेल एवं एडीसीपी राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में शहर में सक्रिय गुंडा निगरानी बदमाशों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक कड़ा विशेष अभियान संचालित किया गया।
पश्चिम क्षेत्र के 9 थानों अमानाका, कबीर नगर, सरस्वती नगर, आजाद चौक, डीडी नगर, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, राजेंद्र नगर एवं मुजगहां— के कुल 149 गुंडा निगरानी बदमाशों को अनिवार्य रूप से थानों में तलब कर थाना आजाद चौक में परेड कराई गई।
उपायुक्त पश्चिम ने सभी बदमाशों को अंतिम चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक, अवैधानिक अथवा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिसमें गुंडा एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाना शामिल है।
इस दौरान 39 बदमाशों के विरुद्ध तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
रायपुर पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले, शांति भंग करने वाले एवं आम नागरिकों में भय का वातावरण उत्पन्न करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तत्वों पर पुलिस की सतत एवं सख्त निगरानी आगे भी जारी रहेगी।


