ताजा खबर

बैंकों में हड़ताल जारी मोतीबाग चौक में प्रदर्शन कर रहे कर्मी
27-Jan-2026 11:26 AM
 बैंकों में हड़ताल जारी मोतीबाग चौक में प्रदर्शन कर रहे कर्मी

रायपुर, 27 जनवरी। पिछले तीन दिनों के अवकाश के बाद कल बैंक खुलेंगे लेकिन लेन देन नहीं होगा। 5 डेज़ वीक लागू न करने के विरोध में यूएफबीए  कल  27 जनवरी  को देशव्यापी बैंक हड़ताल करेगा।

रायपुर में सभी बैंक कर्मचारी व अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक, मोतीबाग चौक में  प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनियन की प्रमुख मांगों में 5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह, पर्याप्त भर्ती तथा अन्य लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान शामिल है।

यूनियन ने जनता से समर्थन की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि सेवाओं में किसी भी व्यवधान की जिम्मेदारी सरकार और वित्त  मंत्रालय की होगी।


अन्य पोस्ट