ताजा खबर

सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को बाइक सवार ने ठोका, दो मौतें
24-Jan-2026 12:33 PM
सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को बाइक सवार ने ठोका, दो मौतें

डोंगरगढ़ के बड़े मुड़पार की घटना, बाइक सवार भी घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के बड़े मुड़पार में शुक्रवार दोपहर को एक बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला ने राजनांदगांव अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। जोरदार टक्कर मारने से मोटर साइकिल में सवार चालक और साथी भी घायल हुआ। दोनों का राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ रोड में स्थित मुरमुंदा गांव के नजदीक बड़े मुड़पार की रहने वाली 60 वर्षीय सुकवारो बाई और 55 वर्षीय ठगियाबाई सड़क किनारे आपस में बात करते खड़ी थी। इसी बीच एक मोटर साइकिल में सवार जीवन खड़से नामक  व्यक्ति ने दोनों महिलाओं को ठोकर मार दी। हादसे में  सुकवारो बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बुरी तरह से जख्मी ठगियाबाई ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना में बाइक सवार और उसका साथी भी जख्मी हुआ है। डोंगरगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर रोहित खूंटे ने 'छत्तीसगढ़'  को बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 12 से 01 बजे के बीच की है। दोनों महिलाएं आपसी बातचीत के दौरान सड़क किनारे खड़ी थी। तेज गति में बाइक सवार ने महिलाओं को टक्कर मारी। जिससे यह घटना हुआ। पुलिस का कहना है कि दोनों मृतिका और बाइक सवार एक ही गांव के रहने वाले हैं।


अन्य पोस्ट