ताजा खबर

क्रेन ऑपरेट करते समय लोहा गिरने से मजदूर की मौत
24-Jan-2026 12:34 PM
क्रेन ऑपरेट करते समय लोहा गिरने से मजदूर की मौत

इंडस्ट्रीयल एरिया के सिसकोल कंपनी में बड़ा हादसा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 24 जनवरी।
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज इंडस्ट्रीयल एरिया के सिसकोल कंपनी में आज बड़ा हादसा हो गया। क्रेन ऑपरेट करते समय लोहा गिरने से मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद कंपनी में अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में लापरवाही की बात भी सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लेखूराम कौशल (35) के रूप में हुई है। लेखूराम कौशल शनिवार सुबह काम पर पहुंचने के बाद ओवरहेड क्रेन की मदद से भारी लोहे के प्लेट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ा और लोहे के प्लेट सीधे लेखराम के ऊपर गिर पड़े। प्लेट के भारी वजन से उसे गंभीर चोट आई और इससे पहले की अस्पताल पहुंचाते उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट