ताजा खबर

ग्रामीण पुलिस जिले में पहली हत्या
24-Jan-2026 2:17 PM
ग्रामीण पुलिस जिले में पहली हत्या

छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी ।
पुलिस कमिश्नरी में विभाजित होने के बाद रायपुर ग्रामीण पुलिस जिले में हत्या का पहला मामला तिल्दा में दर्ज किया गया। इलाके में आयोजित मंडई कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने रात भर की पड़ताल के बाद 5 संदेहियों को हिरासत में लिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार, मंडई कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते-ही-देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार/घातक वस्तु से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने मंडई स्थल को घेराबंदी कर अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश अथवा पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। रात भर चली  पड़ताल के बाद से शनिवार दोपहर तक 5 संदेही हिरासत में लिए गए है।


अन्य पोस्ट