ताजा खबर

फर्जी यूपीआई से खरीदी बीमार बच्चे की दवाई, आरोपी गिरफ्तार
24-Jan-2026 2:11 PM
फर्जी यूपीआई से खरीदी बीमार बच्चे की दवाई, आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 24 जनवरी। सकरी थाना पुलिस ने फर्जी यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाकर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इलाज के नाम पर किश्तों में पैसे लेकर नकली मोबाइल ऐप के जरिए भुगतान का झांसा दिया था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता सुमन शुक्ला, निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा, सकरी क्षेत्र में अंबिका क्लीनिक संचालित करती हैं। आरोपी सुधीर बरामटे अपने बच्चे के इलाज के लिए वहां आता था। इसी दौरान जान-पहचान का फायदा उठाते हुए उसने 9 सितंबर से 17 सितंबर 2025 के बीच अलग-अलग तारीखों में कुल 15,000 रुपये की दवाइयां लीं। हर बार वह फर्जी ऐप पर भुगतान दिखाकर चला जाता था।

व्यस्तता के कारण शिकायतकर्ता ने तत्काल खाता नहीं देखा। जब पैसे जमा नहीं होने की जानकारी मिली और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री मांगी गई, तो आरोपी टालमटोल कर वहां से चला गया। बैंक में जांच के बाद ठगी की पुष्टि हुई, जिसके बाद सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

आरोपी सुधीर बरामटे (27 वर्ष), निवासी दलदलिहापारा, सकरी को गिरफ्तार कर कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त किया गया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।  

 

 


अन्य पोस्ट