ताजा खबर

दलदल सिवनी में आज से प्रो कबड्डी, 27 को मड़‌ई
24-Jan-2026 11:35 AM
दलदल सिवनी में आज से प्रो कबड्डी, 27 को मड़‌ई

रायपुर, 24 जनवरी। महावीर कीडा समिति दलदल सिवनी तथा समस्त वार्डवासियों के सहयोग कबड्‌डी के खेल को जनजन तक पहुंचाने के लिए  आज से 26 जनवरी तक प्रो. कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रायपुर संभाग के पाँच जिलो से चयनित 120 खिलाड़ी भाग लेंगे ।

हर मैच शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।  कबड्‌डी कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अरुण साव  उपमुख्यमंत्री, गुरू खुशवंत अजा  मंत्री विधायक  मोतीलाल साहू  रहेंगे। 25 जनवरी को स्कूली खेल कूद कबड्‌डी तथा रात में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें धरसींवा के विधायक  अनुज शर्मा  मुख्य अतिथि होगें‌ साथ ही समापन एवं पुरुष्कार वितरण में कबड्‌डी का पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल उपस्थित होंगे । समिति अध्यक्ष विजय पटेल, सचिव महासिंह पटेल ने बताया कि 
 27 जनवरी को परंपरागत मड़ाई मेला होगा ।इसमे मुख्य अतिथि विधायक  मोतीलाल साहू तथा अध्यक्षता पंकज शर्मा (पूर्व जिला सहकारी बैंक) अध्यक्ष रहेंगे।  रात्रि  10 बजे छत्तीगढ़ी लोक कला भुपेन्द्र साहू का रंग सरोवर कार्यक्रम होगा।


अन्य पोस्ट