ताजा खबर
-आसिफ़ अली
उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के पाँच ज़िलों, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और देहरादून के ऊँचाई वाले इलाकों में भारी बर्फ़बारी जारी है.
वहीं देहरादून और हरिद्वार ज़िलों के कुछ क्षेत्रों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही 23 जनवरी को राज्य में बारिश और बर्फ़बारी को लेकर चेतावनी जारी की थी.
विभाग के अनुसार, ऐसा मौसम 28 जनवरी तक बना रह सकता है.
इमेज कैप्शन,मौसम विभाग ने पहले ही 23 जनवरी को राज्य में बारिश और बर्फ़बारी की चेतावनी जारी की थी
मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 जनवरी को देहरादून के पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ ज़िलों में बारिश और बर्फ़बारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक डॉ. चंद्र सिंह तोमर ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधि रात से ही शुरू हो गई थी.
उनके अनुसार, कुछ जगहों पर बारिश और बर्फ़बारी रिकॉर्ड की जा चुकी है और पूरे दिन इसके जारी रहने की संभावना है.
डॉ. तोमर ने बताया कि ख़ासतौर पर 2300 मीटर या उससे अधिक ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी की संभावना ज़्यादा है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा अगले 24 घंटों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएँ चलने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक़ 25 और 26 जनवरी को भी प्रदेश में इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है.
वहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 और 28 जनवरी को फिर से हल्की बारिश और बर्फ़बारी देखने को मिल सकती है. हालांकि, इस दौरान बर्फ़बारी मुख्य रूप से ढाई हज़ार मीटर से अधिक ऊँचाई वाले इलाक़ों तक सीमित रहने की संभावना है. (bbc.com/hindi)


