ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को अब सक्ती रेलवे स्टेशन पर ठहराव की सुविधा दी जा रही है। यह व्यवस्था आज, 22 जनवरी से लागू हो गई है।
रेलवे द्वारा यह ठहराव सुविधा फिलहाल 6 माह की अस्थायी अवधि के लिए ट्रायल आधार पर शुरू की गई है। इस दौरान यात्रियों की संख्या और प्रतिक्रिया के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
22 जनवरी को 12410 निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, निजामुद्दीन से रवाना होकर सक्ती स्टेशन पर शाम 4:56 बजे पहुंचेगी और 4:58 बजे आगे के लिए रवाना होगी। वहीं, विपरीत दिशा में 23 जनवरी को 12409 रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ से चलकर सक्ती स्टेशन पर सुबह निर्धारित समय अनुसार ठहरेगी।
इस नए ठहराव से सक्ती और आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली, रायगढ़ और मध्यवर्ती स्टेशनों के लिए सीधी रेल सुविधा मिलेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
0-0


