ताजा खबर

हड़ताली डेंटल छात्रों ने कालेज गेट पर ताला लगाया
22-Jan-2026 12:19 PM
हड़ताली डेंटल छात्रों ने कालेज गेट पर ताला लगाया

रायपुर, 22 जनवरी। डेंटल कालेज के स्नातक, स्नातकोत्तर छात्रों की हड़ताल  8 वें दिन भी जारी है। अपनी मांगों पर शासन की ओर से कोई हलचल न देख छात्रों ने गुरुवार को हड़ताल का स्वरूप बदल दिया है। छात्रों ने कालेज के अस्पताल गेट पर ताला बंदी कर दी है । वरिष्ठ डॉक्टर मरीज स्टाफ किसी को भी  अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे इलाज पर असर पड़ा है। इसकी खबर मिलते ही मौदहापारा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर हड़तालियों से चर्चा की । पुलिस ने कालेज गेट बंद कर मरीजों का इलाज रोकने को उचित नहीं बताया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक दोनों पक्षों में चर्चा जारी है।


अन्य पोस्ट