ताजा खबर

शादी का न्यौता, 3 किलो चाँदी का, लागत 25 लाख !
21-Jan-2026 1:32 PM
शादी का न्यौता, 3 किलो चाँदी का, लागत 25 लाख !

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क 

जयपुर, 21 जनवरी। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आई एक शादी की खबर इन दिनों सोशल मीडिया और समाचार जगत में ख़ासी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसा निमंत्रण पत्र तैयार कराया है, जिसे लोग कला, आस्था और भव्यता का अनोखा संगम बता रहे हैं।

जयपुर निवासी शिव जौहरी ने अपनी बेटी श्रुति जौहरी की शादी के लिए साधारण काग़ज़ का कार्ड नहीं, बल्कि करीब 25 लाख रुपये मूल्य का चांदी का निमंत्रण पत्र बनवाया है। बताया जा रहा है कि यह कार्ड लगभग 3 किलो शुद्ध चांदी से तैयार किया गया है और इसे बनाने में करीब एक साल का समय लगा।

यह अनोखा निमंत्रण पत्र कुल 128 अलग-अलग चांदी के हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है। खास बात यह है कि इसे जोड़ने में किसी भी तरह की कील या स्क्रू का इस्तेमाल नहीं किया गया। कार्ड पर अत्यंत बारीक और कलात्मक नक्काशी की गई है, जिसमें भगवान गणेश, शिव-पार्वती, विष्णु-लक्ष्मी, तिरुपति बालाजी, भगवान कृष्ण की लीलाएँ और विष्णु के दशावतार सहित लगभग 65 देवी-देवताओं की आकृतियाँ उकेरी गई हैं।

कार्ड के भीतर दूल्हा-दुल्हन के नाम—श्रुति जौहरी और हर्ष सोनी—पारंपरिक शैली में अंकित हैं। इसमें हाथी द्वारा पुष्प वर्षा जैसे शुभ प्रतीकों को भी दर्शाया गया है, जो भारतीय विवाह परंपरा में मंगल और समृद्धि का संकेत माने जाते हैं।

शिव जौहरी का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल एक भव्य कार्ड बनवाना नहीं था, बल्कि यह उनकी बेटी के प्रति प्रेम और आशीर्वाद का प्रतीक है। उनके अनुसार, वह चाहते थे कि बेटी की शादी में प्रतीकात्मक रूप से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद शामिल हो।

यह चांदी का निमंत्रण पत्र विवाह के अवसर पर औपचारिक रूप से दूल्हे के परिवार को सौंपा जाएगा और भविष्य में इसे पारिवारिक धरोहर के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा।

इस अनोखे कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। कुछ लोग इसे पिता के स्नेह और भारतीय शिल्पकला का उत्कृष्ट उदाहरण बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे अत्यधिक खर्च और दिखावे से जोड़कर देख रहे हैं।

फिलहाल, यह शादी का निमंत्रण पत्र जयपुर ही नहीं, बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और एक बार फिर भारतीय शादियों की भव्यता पर बहस को हवा दे रहा है।


अन्य पोस्ट