ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जनवरी। तोरवा इलाके में घर में अलमारी का ताला तोड़े बिना ही लाखों रुपये के सोने के जेवरात पार कर दिए गए। चोर ने पीड़िता की लापरवाही का फायदा उठाते हुए लॉकर में लगी चाबी से आसानी से गहने निकाल लिए। हैरानी की बात यह भी है कि चोरी की जानकारी पीड़िता को 11 दिन बाद हुई।
हेमूनगर गणपति चौक निवासी सरस्वती यादव अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं। वह 4 जनवरी को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। शाम करीब 6:30 बजे घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी सोने की चूड़ियां और अंगूठियां उतारकर घर की ऊपरी मंजिल के कमरे में रखी अलमारी के लॉकर में रख दी थीं। उनकी आदत थी कि वह अलमारी के लॉकर में चाबी लगाकर ही छोड़ देती थीं। पुलिस के अनुसार, इसी लापरवाही का फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर में दाखिल हुआ और बिना किसी तोड़फोड़ के कीमती जेवर समेटकर फरार हो गया।
15 जनवरी को किसी काम से जब सरस्वती यादव ने दोबारा लॉकर खोला, तो उसमें रखे गहने गायब मिले। लॉकर से 3 तोला वजनी सोने की 2 चूड़ियां, 2 तोला का एक बड़ा मंगलसूत्र, 4 ग्राम का एक छोटा मंगलसूत्र और 13 ग्राम वजनी 2 सोने की अंगूठियां नहीं थीं। चोरी गए जेवरों की कुल कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये आंकी गई है।
घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घर के सदस्यों के साथ-साथ हाल के दिनों में घर आने-जाने वाले लोगों और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। आसपास के इलाकों में भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह के जबरन प्रवेश के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में लॉकर में चाबी छोड़ना ही चोरी की मुख्य वजह मानी जा रही है।


