ताजा खबर
भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स) को लॉन्च किया.
इसके बारे में जानकारी देते हुए राम नाथ कोविंद ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज दिल्ली में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स (आरएनआई) को लॉन्च करने का सौभाग्य मिला."
उन्होंने लिखा, "आरएनआई एक अभिनव शैक्षणिक पहल है, जो यह परिभाषित करती है कि कोई देश अपने नागरिकों ही नहीं, बल्कि समस्त मानवता और पर्यावरण के प्रति कितना जिम्मेदार है."
रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स को वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम), मुंबई के साथ विकसित किया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन के सचिव सुधांशु मित्तल ने कहा, "आरएनआई 154 देशों को कवर करता है और यह पारदर्शी, विश्व स्तर पर जुटाए गए डेटासेट पर आधारित है." (bbc.com/hindi)


