ताजा खबर

पारागांव के पास सड़क हादसा तीन की मौत, दो पिता पुत्र
16-Jan-2026 1:53 PM
पारागांव के पास सड़क हादसा तीन की मौत, दो पिता पुत्र

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी ।
 नेशनल हाईवे-53 पर शुक्रवार की सुबह पारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, आरंग थाना क्षेत्र के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री (40 वर्ष), मंगलू जलक्षत्री ( 28 वर्ष) और उसका पुत्र तिलक जलक्षत्री  (6 वर्ष) शुक्रवार तड़के महानदी में मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे। तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नदी की ओर जा रहे थे। निसदा मोड़ के बाद उनकी मोटरसाइकिल रांग साइड से होते हुए महानदी पुल की तरफ बढ़ रही थी। 

इसी दौरान महासमुंद की ओर से आ रहा मुरूम से भरा एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन सामने से आकर मोटरसाइकिल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने सड़क पर बिखरे शवों के अवशेषों को एकत्र कर पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्चुरी भिजवाया। वहीं, घातक हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है।


अन्य पोस्ट