ताजा खबर

जमीन को बेचने का सौदा कर 11 .51 करोड़ से की धोखाधड़ी
16-Jan-2026 9:33 AM
जमीन को बेचने का सौदा कर 11 .51 करोड़ से  की धोखाधड़ी

रायपुर, 16 जनवरी। बंधकशुदा जमीन को बेचने का सौदा कर दलालों ने 11 .51 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की। 

आमानाका हर्षित टावर स्थित संभव ट्यूब्स प्रालि. के संचालक विकास गोयल 43 ने शुक्रवार आधी रात 2 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया। सरस्वती नगर पुलिस के अनुसार हाईटेक एंब्रेसिव प्रालि के डायरेक्टर प्रमोटर,शेयर होल्डर और प्रापर्टी ब्रोकर रहे नारायण  प्रसाद, राघवेन्द्र चंद्र और नीना जैन ने विकास को बंधकशुदा जमीन बेचने का सौदा कर 11.51 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। यह सौदा चार महीने पहले 25 अक्टूबर को करने के बाद से अब तक जमीन नहीं बेचने पर विकास गोयल की  रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 318-4,336,333 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट