ताजा खबर
वड़ोदरा, 11 जनवरी। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (84), हेनरी निकोल्स (62) और डेवोन कॉनवे (56) के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां तीन मैच की वनडे श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 300 रन बनाए।
भारत के सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज डेरिल मिचेल अपनी जुझारू पारी से उम्मीदों पर खरे उतरे जिससे न्यूजीलैंड की टीम मध्य क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद उबरने में सफल रही।
कॉनवे और निकोल्स ने आदर्श शुरुआत कराई लेकिन न्यूजीलैंड का मध्य क्रम इसका फायदा उठाने में विफल रहा। इसके बाद मिचेल ने 71 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि निकोल्स की 69 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े थे। कॉनवे ने 67 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया।
भारत के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो दो विकेट लिए जबकि स्पिनरों में कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।
सलामी बल्लेबाज कॉनवे और निकोल्स ने पहले 21 ओवरों में 117 रन की साझेदारी की लेकिन राणा (65 रन देकर दो विकेट) के दूसरे स्पेल ने कमाल कर दिया जिसमें उन्होंने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके।
इसके बाद घरेलू टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए।
न्यूजीलैंड का स्कोर 22वें ओवर में बिना किसी नुकसान के 117 रन से 38वें ओवर में पांच विकेट पर 198 रन हो गया। लेकिन मिचेल डटे रहे।
राणा ने 22वें ओवर में कॉनवे और निकोल्स के बीच शतकीय साझेदारी का अंत किया। उनकी ऑफ-कटर गेंद निकोल्स से दूर जा रही थी लेकिन बल्लेबाज ने आगे बढ़कर इसे खेलने की कोशिश की और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिससे भारत को पहली सफलता मिली।
राणा ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए धीमी गेंदों के साथ कुछ तेज रफ्तार की गेंद भी डालीं। लेकिन 24वें ओवर की आखिरी गेंद कॉनवे के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों पर लग गई।
अगर कुलदीप यादव ने पांचवें ओवर में थर्ड मैन पर एक आसान कैच पकड़ लिया होता तो भारत को पहले विकेट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता, तब निकोल्स पांच रन पर थे।
सिराज ने एक धीमी गेंद पर विल यंग को आउट किया जबकि प्रसिद्ध कृष्णा (60 रन देकर दो विकेट) ने 37वें ओवर में मिचेल हे (12) को पवेलियन भेजा।
ग्लेन फिलिप्स थोड़े सुस्त दिखे जिन्हें कुलदीप ने आउट किया।
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवैल को श्रेयस अय्यर से शानदार हिट से रन आउट किया।
पदार्पण करने वाले क्रिस्टियन क्लार्क ने 17 गेंद में तीन चौके से नाबाद 24 रन बनाए।
न्यूजीलैंड पारी :
डेवोन कॉनवे बो हर्षित राणा 56
हेनरी निकोल्स का राहुल बो हर्षित राणा 62
विल यंग का राहुल बो सिराज 12
डेरिल मिचेल पगबाधा बो प्रसिद्ध कृष्णा 84
ग्लेन फिलिप्स का अय्यर बो कुलदीप 12
मिचेल हे बो प्रसिद्ध कृष्णा 18
माइकल ब्रेसवैल रन आउट 16
जाक फोक्स बो सिराज 01
क्रिस्टियन क्लार्क नाबाद 24
काइल जैमीसन नाबाद 08
अतिरिक्त : 07
कुल योग : 50 ओवर में आठ विकेट पर 300 रन
विकेट पतन : 1-117, 2-126, 3-146, 4-170, 5-198, 6-237, 7-239, 8-281
गेंदबाजी :
मोहम्मद सिराज 8-0-40-2
हर्षित राणा 10-0-65-2
वाशिंगटन सुंदर 5-0-27-0
प्रसिद्ध कृष्णा 9-0-60-2
कुलदीप यादव 9-0-52-1
रविंद्र जडेजा 9-0-56-0
जारी (भाषा)


