ताजा खबर
3 पतंग दुकानों से साढ़े 4 किलो प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जप्त
27-Dec-2025 7:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मकर संक्रांति के लिए स्टाक किया था
रायपुर, 27 दिसंबर। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की परंपरा को देखते हुए राजधानी के दुकानदार पतंग, मांझा का स्टाक करने लगे हैं। इन खबरों के बीच निगम जोन 4 की टीम ने गोलबाजार के 4 दुकानों का औचक निरीक्षण किया ।
इस दौरान संगम काइट सेंटर गोलबाजारसिटी पतंग भंडार बूढ़ातालाब से 2 किलो,मोती पतंग भंडार बूढ़ातालाब से 1 किलो और संजय पतंग भंडार सदर बाजार से डेढ़ किलो प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जप्त किया । इस जब्ती के बाद सभी संचालकों को भविष्य के लिए चाइनीज मांझा मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


