ताजा खबर

एक तरफ़ कांग्रेस की बैठक, दूसरी तरफ़ दिग्विजय सिंह की यह पोस्ट
27-Dec-2025 6:51 PM
एक तरफ़ कांग्रेस की बैठक, दूसरी तरफ़ दिग्विजय सिंह की यह पोस्ट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी एक एक्स पोस्ट में जो कुछ लिखा है, उसके कई अर्थ निकाले जा सकते हैं.

दिग्विजय सिंह ने लिखा, “Quora साइट पर मुझे यह चित्र मिला. बहुत ही प्रभावशाली है. किस प्रकार आरएसएस का ज़मीनी स्वयं सेवक और जनसंघ का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बना. यह संघठन की शक्ति है.”

इस पुरानी तस्वीर में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और अन्य नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं जबकि ज़मीन पर नरेंद्र मोदी बैठे नज़र आ रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस सांसदों, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल और प्रियंका गांधी, पार्टी नेता जयराम रमेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग की है.

दूसरी तरफ शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक भी चल रही है, जिसमें मनरेगा पर भी चर्चा हुई.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, “आज सीडब्लूसी की बैठक में मेरे वक्तव्य के अंश- हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार ने मनरेगा को समाप्त कर करोड़ों गरीबों और कमजोर तबके के लोगों को बेसहारा कर दिया है. गरीबों के पेट पर लात मारने के साथ उनकी पीठ में मोदी सरकार ने छूरा घोंपा है..” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट