ताजा खबर
हिमाचल प्रदेश में रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से राज्य में मेडिकल सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ हिमाचल प्रदेश के कई अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर, मेडिकल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (एचएमओए) ने आईजीएमसी शिमला में हाल ही में हुई एक घटना के बाद शुक्रवार, 26 दिसंबर को डॉक्टरों ने सामूहिक छुट्टी पर जाने की घोषणा की थी और मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी था.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हाल ही में डॉक्टर और मरीज़ के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया था.
इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टोरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (डीएमईआर) ने संबंधित डॉक्टर के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी और उन्हें टर्मिनेट (बर्खास्त) कर दिया था.
आरडीए ने इस डॉक्टर की बर्खास्तगी को रद्द करने की मांग की है.
एचएमओए ने ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने और अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी और कहा था कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सामूहिक छुट्टी पर चले जाएंगे. (bbc.com/hindi)


