ताजा खबर

भारत की सीमा से जबरन 14 लोगों को बांग्लादेश भेजने का आरोप
27-Dec-2025 6:47 PM
भारत की सीमा से जबरन 14 लोगों को बांग्लादेश भेजने का आरोप

बांग्लादेश की पुलिस ने दावा किया है कि भारत की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) ने बांग्लादेश के चुआडांगा में दर्शना सीमा के रास्ते 14 भारतीय लोगों को जबरन बांग्लादेश भेज दिया है.

पुलिस के दावे के मुताबिक़, इन लोगों को शुक्रवार दोपहर दर्शना सीमा पर स्थित मौजूद एक जगह से बांग्लादेश भेज दिया गया, जिन 14 लोगों को जबरन बांग्लादेश भेजा गया, उनमें से छह महिलाएं, छह पुरुष और दो बच्चे हैं.

दर्शना पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी मेहदी हसन ने बीबीसी न्यूज़ बांग्ला को बताया कि ये सभी अब बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड की हिरासत में हैं.

मेहदी हसन ने बताया, "उन्हें वापस भेजने की कोशिश की जाएगी या उन पर अवैध रूप से बांग्लादेश में प्रवेश करने का आरोप लगाया जाएगा और फिर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा."

स्थानीय पत्रकार फ़ैज़र चौधरी ने बीबीसी बांग्ला को बताया, "घुसपैठ करने वाले समूह के एक सदस्य ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को जब वे खाना बना रहे थे, तब बीएसएफ़ के जवान उन्हें अपने साथ ले गए."

फ़ैज़र चौधरी के मुताबिक़, इन लोगों का कहना है कि बाद में उन सभी के भारत की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज़ ज़ब्त कर लिए गए और उन्हें बांग्लादेश की सीमा पर धकेल दिया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट