ताजा खबर
दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस वार्ता की है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "बैठक में हमने यह शपथ ग्रहण की है कि मनरेगा योजना को प्रमुख बिंदू बनाकर पूरे देश में एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा."
उन्होंने कहा है, "भारतीय कांग्रेस पार्टी अग्रणी भूमिका निभाते हुए पांच जनवरी 2026 से मनरेगा बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी. हम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की हर हाल में रक्षा करेंगे."
मल्लिकार्जुन ने कहा, "मनरेगा कोई योजना नहीं है बल्कि भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है. हम यह संकल्प लेते हैं कि ग्रामीण मज़दूर के सम्मान, रोज़गार, मज़दूरी और समय पर भूगतान के अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "जैसा कि खड़गे जी ने कहा है हम इसका विरोध करेंगे, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. इसके खिलाफ पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा होगा." (bbc.com/hindi)


