ताजा खबर

आरकेसी ने 13 वर्ष से बकाया संपत्ति कर 1.64 करोड़ का चैक सौंपा
26-Dec-2025 10:20 PM
आरकेसी ने 13 वर्ष से बकाया संपत्ति कर 1.64 करोड़ का चैक सौंपा

रायपुर, 26 दिसंबर। राजकुमार कॉलेज आरकेसी ने 13 वर्ष से बकाया संपत्ति कर के रूप में 1 करोड़ 64 लाख 77 हजार 568 रूपये का चैक जोन 5 के राजस्व विभाग के अमले को सौंपा। कालेज पर वर्ष 2012-13 से लेकर वर्ष 2025-26 तक का बकाया था । साल दर साल लगातार डिमांड नोटिस के बाद भी कालेज प्रबंधन जमा नहीं कर रहा था। प्रदेश और निगम की बदली राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए आज भुगतान कर दिया गया।इसके लिए जोन कमिश्नर  खीरसागर नायक के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी  प्रमोद जाधव सतत प्रयासरत थे।


अन्य पोस्ट