ताजा खबर
अंतरराष्ट्रीय बाजार सप्ताह भर के लिए बंद
रायपुर, 26 दिसंबर। क्रिसमस और न्यू ईयर के पहले, 2025 के इस पूरे सप्ताह सोने और चांदी में तेजी बनी रही। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना 138400 रूपए तोला चांदी 214250 रूपए किलो से बिकवाली शुरू हुई थी।
दूसरे दिन सोना 140000 चांदी 219500 पर रही। सप्ताह के मध्य सोना 141 100 चांदी 225500 रूपए गुरुवार को सोना 14250 0 चांदी 236000 पर बिकी। और आज अंतिम कारोबारी दिन सोना 142500 चांदी 236000 रूपए किलो रहा। बाजार के इस रूख पर रायपुर सराफा एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद है। निवेशक एवं स्टॉकिस्ट मुनाफा वसूली कर रहे हैं। इसके साथ में कॉपर के भाव में 10% की वृद्धि हुई है इससे चांदी के भावों में उछाल आया है। वहीं चीन ने जनवरी 2026 से चांदी के निर्यात पर रोक लगा दिया है जिससे भी चांदी की आपूर्ति में कमी आने की संभावना है।


