ताजा खबर

व्याख्याता प्रमोशन की विषयवार लिस्ट जारी
26-Dec-2025 9:13 PM
व्याख्याता प्रमोशन की विषयवार लिस्ट जारी

रायपुर, 26 दिसंबर। डीपीआई ने व्याख्याता प्रमोशन की विषयवार लिस्ट जारी कर दी है। अलग-अलग विषयों में पदोन्नत व्याख्याताओं की डीपीसी के बाद लिस्ट जारी हुई है। डीपीआई की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसिलिंग के माध्यम से पोस्टिंग की जायेगी।

डीपीआई ने स्पष्ट किया है कि पदोन्नत व्याख्याताओं की वरिष्ठता पदोन्नत आदेश के दिनांक से मानी जायेगी। वहीं जिन शिक्षकों ने पदोन्नति प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के रुप में ले ली है और कार्यभार ले लिया है, उन्हें व्याख्याता पद पर पदोन्नति नहीं दी जायेगी। ऐसे मे निर्देश दिया गया है कि ना तो उन्हें रिलीव किया जाये और ना ही कार्यभार ग्रहण कराया जाये।


अन्य पोस्ट