ताजा खबर

मंत्रालय के दो अनुभाग अधिकारियों के तबादले
26-Dec-2025 9:13 PM
मंत्रालय के दो अनुभाग अधिकारियों के तबादले

पर्यटन मंत्री के निजी स्थापना में ‌न‌ई पोस्टिंग 

रायपुर, 26 दिसंबर। साप्रवि ने मंत्रालय संवर्ग के दो अनुभाग अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें बसंत वैष्णव को वाणिज्यिक कर से जनसंपर्क, ए खाखा को वित्त से वाणिज्यिक कर पदस्थ किया गया है। इनमें से वैष्णव को एस‌ओ पदोन्नति के बाद न‌ई पोस्टिंग नहीं दी गई थी जबकि खाखा का दूसरी बार तबादला है। 

पर्यटन मंत्री के निजी स्थापना में ‌न‌ई पोस्टिंग 


एक अन्य आदेश अनुसार उप संचालक कृषि दुर्ग में कार्यरत लिपिक दुर्गेश कुमार  सिन्हा को पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के निजी स्थापना में पदस्थ किया गया है।


अन्य पोस्ट