ताजा खबर
राजस्थान में जयपुर के चौमूं में पुलिस वालों के ख़िलाफ़ पत्थरबाज़ी के आरोप में सुरक्षाबलों ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
इस इलाक़े में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से जारी एक वीडियो में कुछ लोग यह कहते सुने जा सकते हैं कि वो बाहर से आकर इलाक़े में व्यवसाय करते हैं. ये लोग दावा कर रहे हैं कि उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
इससे पहले चौमूं में एक मस्जिद के बाहर अतिक्रमण के ख़िलाफ़ कार्रवाई के दौरान इलाक़े में तनाव पैदा हो गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ यहाँ गुरुवार रात दो गुटों के बीच झड़प भी हुई थी.
जयपुर के डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया है, “यहाँ कलंगिरी मस्जिद है. उसपर अतिक्रमण को लेकर काफ़ी समय से कुछ विवाद चला आ रहा था. एक पक्ष ने अतिक्रमण को अपनी मर्जी से हटा दिया, लेकिन कुछ लोगों ने वहाँ एंगल वगैरह लगाकर स्थायी रूप से अतिक्रमण करने की कोशिश की थी."
"हम इसे लोगों की सहमति से हटा रहे थे, लेकिन इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया, इसमें हमारे कुछ जवानों को भी चोट आई है. जो भी लोग इसमें शामिल हैं हम उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करेंगे. फ़िलहाल यहाँ पूरी तरह शांति है." (bbc.com/hindi)


