ताजा खबर

त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख
26-Dec-2025 8:08 PM
त्रिपुरा विधानसभा अध्यक्ष का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख

त्रिपुरा विधानसभा के स्पीकर बिस्व बंधु सेन का निधन हो गया है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “त्रिपुरा विधानसभा के स्पीकर श्री बिस्व बंधु सेन जी के निधन से बहुत दु:ख हुआ. त्रिपुरा की प्रगति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों और कई सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें याद किया जाएगा.”

“इस दु:ख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं.”

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बिस्व बंधु सेन का शुक्रवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, वह 72 वर्ष के थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट