ताजा खबर
भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया.
वैभव सूर्यवंशी को यह सम्मान आयु-वर्ग क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया.
14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के कारण पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल इतिहास रचते हुए आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया था.
आईपीएल में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ डेब्यू किया. टीम के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिला था. वैभव ने अपनी पहली ही गेंद पर, जिसे शार्दुल ठाकुर ने फेंका था, ज़ोरदार छक्का जड़ा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए.
अपने पहले आईपीएल सीज़न में सिर्फ सात पारियों में उन्होंने 252 रन बनाए. उनका औसत 36 रहा और स्ट्राइक रेट 206 से ज्यादा का था. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.
गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ लगाया गया उनका शतक टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे कम उम्र में लगा शतक बना. वैभव ने यह शतक सिर्फ़ 35 गेंदों में पूरा किया था.(bbc.com/hindi)


