ताजा खबर

पश्चिम बंगाल: 'किसी बांग्लादेशी को सिलीगुड़ी के होटलों में नहीं मिलेगी जगह'
26-Dec-2025 8:06 PM
पश्चिम बंगाल: 'किसी बांग्लादेशी को सिलीगुड़ी के होटलों में नहीं मिलेगी जगह'

ग्रेटर सिलीगुड़ी हॉटलियर वेलफ़ेयर एसोसिएशन के जाइंट सेक्रेटरी उज्ज्वल घोष का कहना है कि बांग्लादेशी पर्यटक को सिलीगुड़ी के किसी भी होटल में जगह नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में पिछले साल से जो हालात शुरू हुए उसके हिसाब से हम लोगों ने एक फ़ैसला लिया था कि दिसंबर महीने की 9 तारीख़ से किसी बांग्लादेशी पर्यटक को हम सिलीगुड़ी के किसी भी होटल में जगह नहीं देंगे."

उज्ज्वल घोष ने कहा, "इसके बाद मानवीय आधार पर हमने केवल ये किया था कि जो पर्यटक मेडिकल या स्टूडेंट वीज़ा में आते हैं, उन्हें हम जगह दे रहे थे. लेकिन सिलीगुड़ी कॉरिडोर और नॉर्थ ईस्ट के सेवन सिस्टर्स को लेकर वहाँ के छोटे-छोटे नेता जो कुछ कह रहे हैं, इसका हम लोग विरोध कर रहे हैं."

"इसलिए हमने तय किया है कि हम किसी भी बांग्लादेशी को रूम नहीं देंगे, चाहे वो मेडिकल वीज़ा पर आते हैं या स्टूडेंट वीज़ा पर." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट