ताजा खबर

नीतीश का महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का मामला: आरजेडी सांसद ने बीजेपी पर साधा निशाना
16-Dec-2025 12:11 PM
नीतीश का महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने का मामला: आरजेडी सांसद ने बीजेपी पर साधा निशाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक महिला आयुष डॉक्टर का हिजाब खींचना एक विवाद का मुद्दा बन गया है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज झा ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है.

मनोज झा ने कहा, "मैंने वो विजुअल्स देखे, वहां जितने भी लोग थे वो क्षण भर के लिए असहज हो गए. एक डिप्टी सीएम साहब ने हाथ पकड़ने तक की कोशिश की."

आरजेडी सांसद ने बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "यह चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि हमने इसी देश में देखा कि तकरीबन साल-डेढ़ साल पहले पोडियम पर हाथ रखने का नवीन बाबू का एक विजुअल, इसी भारतीय जनता पार्टी ने 24 घंटे सातों दिन चलवाया था."

साल 2024 में ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भाषण देते हुए एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में उनके सहयोगी वीके पांडियन उनका हाथ पकड़कर पोडियम पर रखते हुए दिखते हैं. उस वक्त बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर पटनायक पर निशाना साधा था.

मनोज झा ने आगे कहा, "मेरी चिंता है कि इस तरह की छवि अच्छा संदेश नहीं देती है और कई तरह की आशंकाओं और चिंताओं को जन्म देती हैं."

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते हुए एक मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट